शादी में आ रही अड़चन होगी दूर, चींटियों को खिलाए ये चीजें

Source:

चींटियों को भोजन कराने से विवाह में आ रही अड़चन भी दूर होती है। चींटियों को भोजन करना एक तरह का उपाय माना जाता है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Source:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली चीटियां शुभ होती हैं। घर आपको घर में कहीं भी काली चींटियां दिखाई देती हैं, तो उन्हें भोजन डाल सकते हैं। बता दें कि लाल चींटी अशुभ मानी जाती हैं। इनका घर में आगमन कर्ज में भी डूबा सकता है। इसलिए, आप लाल चींटियों को घर से दूर कर दें।

Source:

शनि और राहु ग्रह से काली चींटियों का संबंध माना गया है। जिन कन्याओं की कुंडली में शनि देव छठे भाव में होते हैं। उनकी शादी में अक्सर मुश्किलें आती है। इसलिए, अगर कन्याएं शनि और राहु से जुड़े उपाय करती हैं, तो ये लाभदायक होता है।

Source:

आप हर शनिवार काली चींटियों को आटा डाल सकते हैं। मान्यता के अनुसार काली चींटियां भगवान विष्णु का स्वरूप मानी जाती हैं। इसलिए, आप इन्हें शनिवार को गुड़ आटा या पंजीरी बनाकर खिला सकते हैं। यह उपाय को करने से शादी में आ रही रुकावट दूर होती है।

Source:

आप काली चींटियों को रोजाना भी भोजन करा सकते हैं। इसके लिए, किसी पार्क, गार्डन या खुली जगह पर जा सकते हैं। अगर आप रोजाना ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो प्रत्येक शनिवार को चींटियों को भोजन करवाएं। इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी।

Source:

Thanks For Reading!

1 महीने तक खाने में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ने लगेगी बालों की ग्रोथ, घुटनों तक हो जाएंगे लंबे

Find Out More